पंचायत में हुआ पलायन तो सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक पर होगी कारवाई: तुलिका कर्मा

कटेकल्याण पहुँच जिपं अध्यक्ष व जिपं सीईओ ने ली सभी पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों की बैठक*

*सैकड़ों की संख्या में कल कटेकल्याण के ग्रामीण कर रहे थे पलायन*

दंतेवाड़ा। शुक्रवार को कटेकल्याण ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत चिकपाल, टेटम, परचेली के सैकड़ों ग्रामीण आंध्र प्रदेश पलायन करने दंतेवाड़ा पहुँचे थे। मौके पर पहुँच जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी ग्रामीणों को समझाइश देकर वापस गांव भेज दिया था। आज जिपं अध्यक्ष ने कटेकल्याण पहुँच सभी पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों की बैठक ली। जिपं अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि मनरेगा के माध्यम से हर पंचायत को काम दिया जा रहा है फिर भी हमारे ग्रामीण पलायन कर रहे हैं। गांव में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की जिम्मेदारी बनती है की वे ग्रामीणों को जागरूक करें। तुलिका ने आगे कहा कि आप सब की उदासीनता के चलते सरकार की योजना ग्रामीणों तक नहीं पहुँच रही है। तुलिका ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर अब किसी भी कटेकल्याण के पंचायत से पलायन होता है तो सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों पर कारवाई की जाएगी। जिपं अध्यक्ष ने रोजगार सहायकों को निर्देश दिया है कि वें मटेरियल का मूल्यांकन करने का दिन निर्धारित करें ताकि समय पर ग्रामीणों को मजदूरी का भुगतान हो सकें। हर पंचायत में सरपंच, सचिव समन्वय बनाकर कार्य करेंगे तभी पलायन रोका जा सकता है। तुलिका ने कटेकल्याण के जनपद सीईओ को भी निर्देश दिया कि वें हर सप्ताह मनरेगा के कार्यो की मॉनिटरिंग करें और लंबित भुगतानों को जल्द से जल्द निपटाए। बैठक में मौजूद जिला पंचायत सीईओ अश्विन देवांगन ने कहा कि अब पंचायत के हर कार्यों की जानकारी सचिव व रोजगार सहायक जिला पंचायत में व सरपंच जिपं अध्यक्ष को देंगे। सीईओ ने आगे कहा कि कार्य में लापरवाही अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं जाएगी। आप सभी हमारा साथ देंगे तो ही हम पलायन रोकने में कामयाब हो पाएंगे। बैठक में जिला पंचायत सदस्य शंकर कुंजाम, बीरेंद्र नाग, लखमू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *