बचेली-एनएमडीसी, बचेली केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलअस्ते का दिनांक 19-12-2020 को एनएमडीसी, बचेली कॅाम्प्लेक्स में आगमन हुआ। बचेली के अपने एक दिवसीय प्रवास का प्ररांभ माननीय मंत्री द्वारा ओएससीएम प्लांट, लोडिंग प्लांट एवं स्लरी पाइप लाईन के लिए बनाए जा रहे बेनीफिशीऐशन प्लांट स्थल का दौरा किया गया तत पश्चात माननीय मंत्री महोदय एनएमडीसी बचेली के अतिथि गृह पहुंचे जहाँ पर एनएमडीसी के अधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया एवं आदिवासी नृत्यक दल ने माननीय मंत्री की अगुवाई की।
अतिथि गृह के बैठक कक्ष में एनएमडीसी के अधिकारियों द्वारा लौह आयस्क उत्पादन के संबंध में विस्तृत प्रजेंटेशन किया जिसमें माननीय मंत्री द्वारा रूचि दिखाते हुए अनेक प्रश्न भी पूछे एवं एनएमडीसी के उज्वल भविष्य के लिए बहुमूल्य मार्गदर्शन भी दिया।
लौह आयस्क उत्पाद के प्रजेंटेशन के बाद, एनएमडीसी बचेली द्वारा सीएसआर अतंर्गत की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों से संबंधित माननीय मंत्री के समक्ष प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया।
प्रजेंटेशन के दौरान माननीय मंत्री द्वारा सीएसआर की गतिविधियों को यह कहते हुए सराहा कि सीएसआर की गतिविधियों के कारण ही दंतेवाड़ा एवं आस-पास के जिलों के आदिवासियों का विकास सभंव हो पाया है। परंतु सीएसआर अतंर्गत जो अच्छे कार्य किये जा रहे हंै, उन्हें निरंतर जारी रखना एवं समय व मांग अनुसार और भी अधिक विकास करने की आवश्यकता होगी।
एनएमडीसी द्वारा अपने शुद्ध लाभ का तीन प्रतिशत से अधिक राशि सीएसआर के माध्यम से आदिवासी विकास हेतु व्यय कर रही जिसकी मंत्री महोदय द्वारा सराहना की जबकि दुसरी कंपनियां अपने लाभ का दो प्रतिशत भी सीएसआर अंतर्गत व्यय नहीं कर पा रही हैं।
अपने बचेली काॅम्प्लेक्स के प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री की समीक्षा बैठक में इस्पात मंत्रालय के निदेशक श्री अमन शर्मा, केन्द्रीय मंत्री क श्रीे पीएस अनिल कुमार, एनएमडीसी के निदेशक उत्पादन श्री पी.के.सतपथी, निदेशक,वाणिज्य श्री ए.के.मेहता, बचेली कॅाम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक श्री ए के प्रजापति, सीजीएम श्री पी.के. मजुमदर एवं समस्त अधिकारी गण भी उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री के प्रवास के दौरान कांकेर सांसद श्री मोहन मंडावी और पूर्व अजाक मंत्री श्री केदार कश्यप मौजूद थे।
उपरोक्त बैठक में मंत्री महोदय द्वारा एनएमडीसी के दोनांे यूनियन-एसकेएमएस एवं इंटाक के अध्यक्ष एवं सचिवों के साथ भी सौजन्य भेंट की जिसमें दोनों यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा मंत्री महोदय के सामने अपनी मांगे रखीं। मंत्री महोदय ने एसी.एसटी ऐसोशिऐशन के प्रतिनिधियों से भी भेंट की।
अपनी प्रवास के अंतिम चरण में मंत्री महोदय ने एनएमडीसी अधिकारियों के संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं उपाध्याक्ष से भेंट की। भेंट के दौरान अधिकारी संघ के प्रतिनिधियों ने माननीय मंत्री का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं अधिकारियों ने अपनी मांगे मंत्री जी के समक्ष रखीं। जिस पर मंत्री महोदय द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का भारोसा दिया।