लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में बौधि खुर्द गांव के एक परिवार में अजीब किस्सा हो गया। तीन बहनों में दूसरे नंबर की युवती ने अपने बड़े भाई से ही शादी कर ली है। मां-बाप की डांट के बाद घर छोड़कर दिल्ली जाते वक्त दोनों शाहजहांपुर में रेलवे स्टेशन पर पकड़ गए।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में बौधि खुर्द गांव के एक परिवार में अजीब किस्सा हो गया। तीन बहनों में दूसरे नंबर की युवती ने अपने बड़े भाई से ही शादी कर ली है। मां-बाप की डांट के बाद घर छोड़कर दिल्ली जाते वक्त दोनों शाहजहांपुर में रेलवे स्टेशन पर पकड़ गए।
बताया गया कि सोमवार को ने दोनों को स्टेशन पर पकड़ा और मोहम्मदी थाने लाकर युवती को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया जबकि युवक का शांति भंग में चालान कर दिया। इस परिवार में युवक अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।
गौरतलब है कि दूसरे नंबर की बहन से उसके संबंधों को लेकर गांव में पहले से चर्चाएं थीं लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि दोनों इतना बड़ा कदम उठा लेंगे।
Source: UttarPradesh