दंतेवाड़ा 16 अक्टूबर 2019। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने सहित प्लास्टिक के सामग्रियों का उपयोग रोकने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इस दिशा में नगरीय क्षेत्रों सहित ग्रामीण इलाकों में लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की समझाईश दी जा रही है। वहीं प्लास्टिक कैरी बैग के स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग करने लोगों को समझाईश दी जा रही। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों के दुकानों में प्लास्टिक कैरी बैग का विक्रय और प्लास्टिक थैली में सामग्री प्रदाय की जांच की जा रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों के दुकानों तथा हाट-बाजारों में प्लास्टिक कैरी बैग विक्रय तथा प्लास्टिक बैग में सामग्री बिक्री का जांच किया जा रहा है। इसी कड़ी में 16 अक्टूबर को दन्तेवाड़ा साप्ताहिक बाजार कटियाररास में नायब तहसीलदार श्रीमती यशोदा केतारप के नेतृत्व में राजस्व और नगर पालिका के अमले ने प्लास्टिक कैरी बैग के विक्रय सहित प्लास्टिक थैली में सामग्री बिक्री का सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान उक्त जांच दल ने करीब 15 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री जप्त किया। वहीं व्यवसायियों को प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री का विक्रय एवं उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी गयी। इस दौरान व्यवसायियों तथा आम लोगों को कपड़े की थैली का सेम्पल दिखाया गया और पर्यावरण के अनुकूल ऐसे कपड़े के थैलियों का उपयोग करने समझाईश दी गयी। साप्ताहिक बाजार दन्तेवाड़ा में कुछ व्यवसायियों द्वारा आरंभिक रूप से कपड़े के थैलियां ग्राहकों को दी गयी। इन व्यवसायियों के पहल को सराहा गया और अन्य व्यवसायियों को उनके प्रयासों का अनुकरण करने कहा गया। इस मौके पर जांच दल के द्वारा प्लास्टिक सामग्री जप्त वाले व्यवसायियों को आगामी दिनों में प्लास्टिक सामग्री नहीं लाने की चेतावनी देते हुए सम्बंधित व्यवसायियों से 2 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया।