कलेक्टर ने ली स्कूल शिक्षा विभाग के आवासीय विद्यालयों के अधीक्षक-अधीक्षिकाओं की बैठक

आवासीय विद्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

बच्चों की देखभाल और पढाई के लिए अभिभावक की जिम्मेदारी का निर्वहन करें वार्डन- कलेक्टर श्री वर्मा

दंतेवाड़ा 16 अक्टूबर 2019। जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जाये। वहीं इन आवासीय विद्यालयों में बच्चों के रहने के लिये गरिमापूर्ण व्यवस्था सहित अनुकूल वातावरण बनाये रखें,ताकि बच्चे बेहतर ढंग से पढ़ाई कर उत्कृष्ट नागरिक बन सकें। इस दिशा में आवासीय विद्यालयों के अधीक्षक-अधीक्षिकाओं द्वारा बच्चों की देखभाल और पढ़ाई के लिये अभिभावक की जिम्मेदारी का निर्वहन सुनिश्चित किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट के डंकिनी सभागार में स्कूल शिक्षा विभाग के आवासीय विद्यालयों के अधीक्षक-अधीक्षिकाओं की बैठक के दौरान दिया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक सहित जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री श्यामलाल सोरी, सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्रीमती अहिल्या ठाकुर और अन्य अधिकारी तथा सभी पोटा केबिन, कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालयों तथा अन्य विशेष आवासीय विद्यालयों के अधीक्षक-अधीक्षिकायें मौजूद थे। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप आवासीय विद्यालयों के निरीक्षण हेतु रोस्टर बनाने कहा। वहीं आगामी दिनों में इन आवासीय विद्यालयों तथा अन्य विशेष आवासीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण की जिम्मेदारी जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपने निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने बैठक के दौरान जिले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी आवासीय विद्यालयों तथा विशेष आवासीय विद्यालयों में पेयजल, बिजली, शौचालय इत्यादि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवासीय विद्यालयों तथा विशेष आवासीय विद्यालयों के लिये पर्याप्त बजट आबंटन किया जाता है। इस हेतु उक्त विद्यालयों के परिसरों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही रखरखाव,स्वच्छता एवं साफ-सफाई और रंगरोगन पर ध्यान केंद्रीत किया जाये। इस दिशा में विशेष रूप से परिसर सहित स्नानागार और शौचालयों की नियमित रूप से साफ-सफाई किया जाये। अधीक्षक-अधीक्षिकायें अपने संस्था के बच्चों के प्रति संवेदनशीलता रखें और उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह अपेक्षित सभी सुविधाएं मुहैया करायें। बच्चों को कपड़े, पलंग, गद्दे, तकिया, चादर-कम्बल,मच्छरदानी सहित जूते-मोजे की उपलब्धता सुनिश्चित करें। बच्चों को मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए आदत डालें, ताकि बुखार-मलेरिया से बचाव हो सके। बच्चों को अच्छी क्वालिटी के साबुन-तेल, टूथपेस्ट-टूथब्रश इत्यादि उपलब्ध कराया जाकर उन्हें उपयोग करने के लिए बताया जाये।वहीं बच्चों के आवासीय कमरों में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था और पंखे आदि की सुलभता सुनिश्चित किया जाये। आवासीय विद्यालयों में वैकल्पिक बिजली की उपलब्धता के लिए सौर ऊर्जा के जरिये प्रकाश एवं पंखे की व्यवस्था किया जाये। ठण्ड के मौसम में सभी बच्चों को गर्म कपड़े स्वेटर-शॉल उपलब्ध कराया जाये। कलेक्टर श्री वर्मा ने बच्चों के नाश्ता और भोजन की गुणवत्ता पर सर्वाधिक ध्यान रखने पर बल देते हुए निर्देशित किया कि बच्चों के लिये डाइट चार्ट तैयार कर मीनू निर्धारित किया जाये और मीनू के आधार पर उन्हें नाश्ता एवं भोजन परोसा जाये। इस दिशा में अच्छी क्वालिटी के खाद्य सामग्री का उपयोग करने सहित हरी साग-सब्जियां भोजन में उपलब्ध कराया जाये। कलेक्टर श्री वर्मा ने आवासीय विद्यालयों के परिसरों में पानी की उपलब्धता और जगह की सुलभता के अनुसार किचन गार्डन विकसित करने निर्देशित किया कि किचन गार्डन विकसित कर स्थानीय स्तर पर हरी साग-सब्जियां उत्पादित किया जाये। इस हेतु संस्था के भृत्यों एवं अन्य कर्मचारियों की सेवाएं ली जाये। वहीं बड़े बच्चों को बागवानी करने के लिये प्रेरित किया जाये। सभी आवासीय विद्यालयों में प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये और निर्धारित समय पर मेडिकल किट के दवाइयों का रिप्लेसमेंट अवश्य किया जाये। इसके साथ ही आवासीय विद्यालयों में नियुक्त एएनएम की नियमित तौर पर उपस्थिति सुनिश्चित कर सम्बंधित की सेवाएं बच्चों को उपलब्ध कराया जाये। कन्या आवासीय विद्यालयों में महिला होमगार्ड की नियमित उपस्थिति के साथ ही बालिकाओं की सुरक्षा एवं देखरेख पर विशेष ध्यान रखा जाये। इन आवासीय परिसरों में अधीक्षिकाओं के परिवार के पुरुष सदस्य कतई निवास नहीं करें। इस दिशा में लापरवाही बरतने पर सम्बन्धितों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कन्या आवासीय विद्यालयों के किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये। वहीं किशोरियों को उपयोग के बारे में अवगत कराया जाये। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी आवासीय विद्यालयों में टेलीविजन की उपलब्धता सुनिश्चित कर बच्चों को देश-दुनिया की खबरें सहित ज्ञानवर्धक वृत्तचित्र, फिल्में देखने के लिये प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने आवासीय विद्यालयों के परीक्षा परिणाम को उत्कृष्ट रखने के लिये बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रीत करने निर्देशित किया और कमजोर बच्चों की पढ़ाई हेतु अतिरिक्त क्लास लगाये जाने कहा। वहीं बच्चों को पाठ्यक्रम की पढ़ाई करवाने सहित सामान्य ज्ञान की जानकारी देने कहा। इसके साथ ही खेलकूद, चित्रकला,साज-सज्जा इत्यादि रचनात्मक गतिविधियों के लिए बच्चों को प्रोत्साहित कर ऐसे रचनात्मक कार्यों में उनकी व्यापक सहभागिता सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी आवासीय विद्यालयों तथा विशेष आवासीय विद्यालयों के परिसरों में अधीक्षक-अधीक्षिकाओं को अनिवार्य रूप से निवास करने का निर्देश दिया और बच्चों को आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता तथा उनकी देखभाल में लापरवाही बरतने पर सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी। बैठक में आवासीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के लिये बजट की व्यवस्था,आवश्यक फर्नीचर,टेलीविजन आदि के लिये प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *