लेकिन क्या आपको इस फिल्म में शाहरुख की बेटी का किरदार निभाने वाली बच्ची और वह छोटा सा, हमेशा चुप रहने वाला सरदार याद है? इस सरदार का फिल्म में एक ही डायलॉग था जो बहुत हिट हुआ। यह डायलॉग था, ‘तुस्सी जा रहे हो? तुस्सी ना जाओ।’ इन दोनों कलाकारों की ऐक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। ये कलाकार थे सना सईद और परजान दस्तूर। पर क्या आप जानते हैं कि आज ये ऐक्टर कहां हैं और क्या कर रहे हैं? आइए हम आपको बताते हैं।
सना सईद ने सालों बाद करण की ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से फिल्मों में कमबैक किया था। फिल्म तो हिट रही, लेकिन सना का करियर नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने 2014 में आई फिल्म ‘फगली’ में एक डांसर का रोल किया। फिल्मों के अलावा सना ने टीवी में भी काम किया, जिनमें ‘बाबुल का आंगने छूटे ना’, ‘ लो हो गई पूजा इस घर की’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’, ‘झलक दिखला जा 9’ और ‘नच बलिए 7’ जैसे शोज शामिल हैं। हाल ही में वह भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के शो ‘खतरा खतरा खतरा’ में बतौर गेस्ट शामिल हुईं। सना बचपन में तो काफी क्यूट थी हैं, अब वह और भी खूबसूरत हो गई हैं।
वहीं परजान दस्तूर ने ‘कुछ कुछ होता है’ के बाद ‘मोहब्बतें’, ‘जुबैदा’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में काम किया। साल 2009 में आई पीयूष झा की फिल्म ‘सिकंदर’ में उन्होंने लीड किरदार निभाया था।
कुछ वक्त पहले परजान दस्तूर ने ‘पॉकेट मम्मी’ नाम से एक शॉर्ट फिल्म भी प्रड्यूस की थी। इस फिल्म को उनके पार्टनर नितेश रंगलानी ने डायरेक्ट किया था। इसमें मशहूर ऐक्ट्रेस मधू नजर आई थीं।
Source: Bollywood