मरवाही में तहसील भवन निर्माण की घोषणा
रायपुर-राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल आज बिलासपुर जिले के दूरदराज तहसील मुख्यालय मरवाही में आयोजित मितानिनों के स्वास्थ्य सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मरवाही में बहुप्रतीक्षित तहसील भवन निर्माण की घोषणा की। जर्जर पुल-पुलिया एवं सड़क मरम्मत आगामी बजट में प्रावधान कर बनाने के लिए आश्वस्त किया। उप कोषालय की मांग पर मुख्यमंत्री के पास प्रस्ताव रखने की बात कही।
राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखकर मितानिनों का स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उन्होंने आह्वान किया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता सेवा भावना के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमो को बेहतर ढंग से संचालित करेंगे। राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनता की खुशहाली एवं जनसुविधा के लिए अनेक फैसले लिए गए हैं। किसानों का कर्ज माफी, बिजली बिल आधा करने, छोटे भूखंडो की रजिस्ट्री जैसे अनेक निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां क्षेत्र में बारिश के कारण फसल क्षति हुई हो, तो शीघ्र प्रकरण बनाकर भेज दें। इस दौरान राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आज गौरेला में आयोजित अधिकारियों की बैठक में निर्देशित किया कि लंबित राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण सुनिश्चित करें।