B- पुलिस कस्टडी में मौत के मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम से मिला सपा का एक प्रतिनिधिमंडल B
B
एनबीटी न्यूज, हापुड़ B
पिलखुवा पुलिस के अमानवीय चेहरा सामने आने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में हुई प्रदीप की मौत कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा रही है। पुलिसकर्मी एनकाउंटर या फिर हिरासत में लेकर सरेआम लोगों की हत्या कर रहे हैं।
पिलखुवा क्षेत्र की छिजारसी पुलिस चौकी में पूछताछ के दौरान मारे गए प्रदीप तोमर के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व जिलाध्यक्ष किशन सिंह तोमर व पूर्व ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दिल्ली स्थित आवास पर मिला और मामले की जानकारी दी। अखिलेश यादव ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। आज भाजपा की सरकार राज्य में है और लोगो में सरकार की गलत नीतियों के चलते भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार सजा देने का अधिकार कोर्ट को है ना कि पुलिस को। पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की, ताकि अन्य कानून से खिलवाड़ ना कर सकें। प्रतिनिधिमंडल में किशन सिंह तोमर, हिमांशु पराशर, दिनेश तोमर, संजय गहलोत, तेजपाल प्रमुख आदि शामिल रहे।
Source: UttarPradesh