किरेन रिजिजू लद्दाख में खेलो इंडिया शीत कालीन खेलों में शामिल हुए

File Photo

नई दिल्ली : जांस्कर शीत कालीन खेल और युवा महोत्सव 2021 का शुभारम्भ 18 जनवरी को हुआ। ये शीत कालीन खेल 30 जनवरी 2021 को सम्पन्न होंगे। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की सुरम्य जांस्कर घाटी में खुले इलाके में होने वाली खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

लद्दाख प्रशासन द्वारा आयोजित, पहले ज़ांस्कर शीत कालीन खेल और युवा महोत्सव के मुख्य आकर्षण चदर ट्रैक, स्नो स्कीइंग, स्नो स्कूटर और हाइकिंग, आइस हॉकी और अन्य खेल शामिल हैं।

केंद्रीय खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री, श्री किरेन रिजिजू ने महोत्सव में आज भाग लिया। उन्होने कहा कि वह लेह और लद्दाख के हर गांव में खेल सुविधाओं का निर्माण करेंगे। श्री रिजिजू ने कहा, “अगले 2 से ढाई वर्षों में, हम करगिल, लेह और आसपास के सभी छोटे जिलों में खेल सुविधाएं बनाएंगे। हम एस्ट्रो टर्फ, एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक, तीरंदाजी केंद्र और बहुत कुछ सुविधाएँ प्रदान करेंगे।” श्री रिजिजू ने कहा,” हम भारत के सबसे बड़े आइस हॉकी केंद्र को लद्दाख में स्थापित करेंगे। ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *