एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले 2 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महंगे शौक पूरा करने के लिए सट्टा लगाते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से नौ हजार की नगदी, मोबाइल फोन बरामद किया हैं। दोनों सट्टेबाज पिछले 10 वर्षों से सट्टे के धंधे में लिप्त थे। एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मुरादनगर के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार रात को विजय मंडी स्थित एक मकान पर छापा मारा। छापे के दौरान शहर के महाजना कॉलोनी निवासी शेखर सिंघल व विपिन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। दोनों सट्टेबाज काफी समय से सट्टे का धंधा कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि शेखर सिंघल ने सट्टे के कारोबार से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखी है। पुलिस ने शेखर सिंगल, विपिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Source: UttarPradesh