एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : पुलिस ने हाई स्पीड ट्रेन के लिए लाए गए केबल चोरी करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को हुई कार्रवाई में पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी किया केबल , दो गाड़ी, तमंचा, चाकू बरामद किया है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 5 दिन पूर्व दिल्ली मेरठ हाइवे पर इलेक्ट्रिक लाइन के लिए बिछाने वाला केबल चोरी हो गया था। जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये थी। बंडल का वजन 6 टन था। बदमाश गाड़ी में लादकर तार के बंडल ले गए थे।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार रात को चेकिंग के दौरान एक कैंटर गाड़ी संदिग्ध अवस्था में जाती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो कार चालक तेजी से गाड़ी भगाने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए गाड़ी में बैठे मोहम्मद अलाउद्दीन पुत्र अयूब निवासी जाकिर कॉलोनी मेरठ, आरिफ पुत्र मुस्तकीम निवासी कायस्थ थाना किठौर, गुलजार पुत्र सिराजुद्दीन निवासी खता रोड अहमद नगर मेरठ, सोनू पुत्री चरणदास निवासी पहाड़पुर मवाना, सिराजुद्दीन पुत्र सूबे निवासी मुंडाली मेरठ के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के तार का बंडल बरामद किया है।
Source: UttarPradesh