B- सेक्टर 105 की तरफ आने वाले वाहन हाजीपुर चौराहा सीधे पार कर सकेंगे
– सेक्टर-47, 100 की तरफ से आने वाले अंडरपास से सीधे सेक्टर 128 जा सकेंगे
विशेष संवाददाता, नोएडाB
नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर हाजीपुर चौराहे पर लग रहे जाम से निपटने के लिए डायवर्जन प्लान को फाइनल कर दिया गया है। यहां पर ट्रैफिक पुलिस के लागू किए गए डायवर्जन प्लान को बदलकर नोएडा अथॉरिटी ने अपना प्लान ट्रायल पर शुरू किया था। इस प्लान के सफल होने पर अब इसे फाइनल कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में बुधवार को एडवाइजरी जारी कर दी है।
सेक्टर-47, 100 की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को सेक्टर-98, 97, 96, 44 की तरफ जाने के लिए चौराहे पर बाएं तरफ मुड़कर सेक्टर-105 की तरफ करीब 100 मीटर आगे यूटर्न लेकर जाना होगा। वहीं सेक्टर-105 की तरफ आने वाले वाहन हाजीपुर चौराहे को सीधे पार का सकेंगे। साथ ही दाएं तरफ भी मुड़ सकेंगे। वहीं सेक्टर-47, 100 की तरफ से आने वाले वाहन चालक भी एक्सप्रेसवे के अंडरपास का इस्तेमाल कर सीधे सेक्टर-128 की तरफ जा सकेंगे।
सेक्टर-44, 96, 97, 98 की तरफ से आने वाले वाहन चालक सीधे इस चौराहे को क्रॉस नहीं कर सकेंगे। चौराहे से बाएं मुड़कर आगे से यू-टर्न लेकर वाहन चालकों को लौटकर जाना होगा। वहीं सेक्टर-128 की तरफ से आने वाले वाहन चालक अंडरपास से निकलकर सीधा चौराहे को पार करके सेक्टर-47, 100 की तरफ जा सकेंगे, लेकिन दाएं तरफ नहीं मुड़ सकेंगे। सेक्टर-128 की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को सेक्टर-105 की तरफ जाने के लिए चौराहा पार करके आगे यू-टर्न लेकर वापस मुड़ना होगा।
Source: UttarPradesh