प्रस, नोएडा: थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने अपने देश जा रही एक अफ्रीकन फैमिली को खुश होने की वजह दे दी है। दरअसल, परिवार के एक सदस्य का महंगा मोबाइल ऑटो में छूट गया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने 24 घंटे में मोबाइल को ढूंढकर फैमिली के हवाले कर दिया। इसके बाद पूरा परिवार देर रात की फ्लाइट से नाइजीरिया रवाना हो गया।
एसएचओ भुवनेश कुमार गौतम ने बताया कि नाइजीरिया के अबुजा सिटी निवासी ऊचे नवाका मानू के 12 वर्षीय बेटे किंग्सले नवाका मानू की आंख में तकलीफ थी। जिसकी सर्जरी के लिए वह 15 दिन पहले पत्नी उजो आमाका नवाका मानू और दोस्त सीरियल नूडले के साथ सेक्टर-128 के जेपी अस्पताल आए थे। उनकी पत्नी उजो अमाका मानू ऑटो से सेक्टर-110 में दवाई लेने जा रही थीं। इसी दौरान उनका मोबाइल ऑटो में छूट गया। उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी। जिसके बाद विशटाउन चौकी इंचार्ज रंजीत सिंह ने उस क्षेत्र में चलने वाले ऑटो का पता लगाकर उजो को ले जाने वाले चालक को ढूंढ निकाला। इसके बाद काउंसलिंग करके चालक से मोबाइल बरामद कर लिया। जिसे बुधवार को दंपति को थाने बुलाकर सौंप दिया गया। लापता हुए मोबाइल को देख परिवार के लोगों के चेहरे खिल उठे।
Source: UttarPradesh