– मिट्टी के बर्तन बनाने वाले परिवार को बिजली कंपनी ने भेजा 4 लाख रुपये का बिल
– पीड़ित का आरोप, कंपनी में शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रही है कोई सुनवाई
सुधीर कुमार, ग्रेटर नोएडा
दिवाली पर मिट्टी के बर्तन बेचकर बच्चों के लिए पटाखे और मिठाई खरीदने की तैयारी में जुटे एक परिवार का बिजली कंपनी ने दिवाला निकाल दिया है। कंपनी ने उनके 2 किलोवाट के बिजली कनेक्शन का 4 लाख रुपये का बिल भेज दिया है। जिसे देखकर उपभोक्ता की पत्नी बेहोश हो गई। पीड़ित का आरोप है कि कंपनी में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव के रहने वाले मुकेश कुमार मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर 2 किलोवाट का बिजली कनेक्शन है। उनका हर महीने का बिल 500 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये के बीच आता है। वह हर बार अपना बिल समय पर भरते हैं। जून तक उनका एक भी बिल पेंडिंग नही था। उसके बाद आर्थिक तंगी के चलते वह 3 महीने का बिल नहीं भर सके। अब शुक्रवार को उनके घर बिजली कंपनी ने 3 लाख 95 हजार रुपये का बिल भेज दिया है। उनकी पत्नी बृजेश ने जैसे ही बिल देखा तो वह गश खाकर गिर पड़ीं। उनके बच्चे भी मां की हालत देखकर रोने लगे। पीड़ित का आरोप है कि इसकी शिकायत लेकर वह एनपीसीएल ऑफिस गए लेकिन अधिकारियों ने उनकी शिकायत पर नहीं सुनी। उन्हें 3 दिन बाद आने के लिए बोल दिया गया है।
मिट्टी के बर्तन बनाकर करते है गुजारा
पीड़ित ने बताया कि उनका 50 गज का मकान है। पति-पत्नी के अलावा परिवार में 3 बेटी और 2 बेटे हैं। वह मिट्टी के बर्तन बेचकर रोजाना 200 से 300 रुपये कमाते हैं। सोचा था कि दिवाली परअधिक बिक्री होगी तो बच्चों के लिए मिटाई और पटाखे का इंतजाम हो जाएगा। ऐसे में बिजली कंपनी की तरफ से भेजे गए करीब 4 लाख रुपये के बिल को देखकर घर के सभी लोग परेशान हैं।
कोट
अधिक बिल भेजे जाने के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। हो सकता है गलती से बिल गया हो। बिल अगर गलत है तो उसे सही किया जाएगा।
-एसएन गांगुली, जीएम, एनपीसीएल
Source: UttarPradesh