बुजुर्ग ने बहू पर जबरन वसूली का आरोप लगाकर कोर्ट में दर्ज कराया मुकदमा
विशेष संवाददाता, ग्रेटर नोएडा
गुड़गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बहू पर हनी ट्रैप के जरिए बेटे से लव मैरिज करने और फिर तलाक व दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। ससुर ने बहू के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। इसके अलावा 2 अन्य मामलों में पत्नी के परिवार वालों पर भी परिवाद दर्ज हुआ है।
गुड़गांव निवासी उपेंद्र कुमार ने बहू, उसके भाई व पिता के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है। बहू का मायका नोएडा में है। उपेंद्र ने मामले की शिकायत करते हुए गौतमबुद्धनगर की जिला अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें बताया गया है कि उनका बेटा अमेरिका में जॉब कर रहा है। उसने नोएडा में रहने वाली लड़की से लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों अमेरिका चले गए थे। बहू करीब 4 माह बाद अमेरिका से लौट आई। करीब एक साल बाद बहू ने पति, सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का मुकदमा नोएडा के महिला थाने में दर्ज करा दिया। साथ ही जिला अदालत में तलाक के लिए परिवाद भी दायर कर दिया। बुजुर्ग ससुर का आरोप है कि उन पर सभी झूठे आरोप लगाए गए हैं। बहू इस केस में 50 लाख रुपये कोर्ट के माध्यम से मांग रही है। आरोप है कि बहू व उसके परिवार ने सोची-समझी साजिश के तहत उनके बेटे को हनी ट्रैप में फंसाकर शादी की और अब हम लोगों को ब्लैकमेल कर रही है। एसीजेएम ओमपाल सिंह की कोर्ट ने इस मामले में धारा-156/3 के तहत परिवाद दर्ज कर लिया है। केस में अगली सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी।
सास ने किया बहू के मायके वालों पर मुकदमा
ग्रेटर नोएडा के सिग्मा-2 सेक्टर में रहने वाली सतेश ने बहू के मायके वालों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उनके इकलौते बेटे मनोज की शादी पिछले साल मार्च में हुई थी। आरोप है कि मनोज की पत्नी आए दिन घर में किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करती रहती थी। 4 मई को बहू अपने मायके चली गई। उसी शाम बहू के भाइयों ने आकर उन पर हमला कर दिया। इससे मनोज के घुटने और अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया। पता चला है कि बहू ने गर्भपात भी करा लिया है। शिकायत करने पर बीटा-2 पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस मामले को भी कोर्ट ने परिवाद के रूप में दर्ज कर लिया है।
पत्नी के ममेरे भाई ने पीटा
ग्रेनो के सेक्टर फाई-3 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले मनीष गर्ग ने पत्नी के ममेरे भाई के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है। मनीष का अपनी पत्नी के खिलाफ जिला अदालत में मुकदमा चल रहा है। आरोप है कि इस मुकदमे में फैसला न करने पर पत्नी के ममेरे भाई ने उन्हें कोर्ट कैंपस में जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस पर उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाई थी।
Source: UttarPradesh