इंदिरापुरम से लगे मकनपुर अंडरपास का एक हिस्सा खुला

Bविस, इंदिरापुरम : Bभारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के साथ NH-9 पर यूपी गेट से आगे अपने प्रॉजेक्ट को रफ्तार देने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में अब इंदिरापुरम से लगे मकनपुर अंडरपास के एक हिस्से को बुधवार से खोल दिया गया है, जिससे यूपी गेट की तरफ से नोएडा और खोड़ा की तरफ आवाजाही और आसान हो गई है। अंडरपास का दूसरा हिस्सा भी कुछ दिनों के अंदर खोल दिया जाएगा।

इंदिरापुरम से लगे मकनपुर अंडरपास का फायदा यूपी गेट और साईं मंदिर की तरफ से आने वालों को मिलेगा। इसका सीधा लाभ नोएडा में एनआईबी पुलिस चौकी और खोड़ा की तरफ जाने वालों को मिलेगा। साथ ही जो लोग गाजियाबाद के विजय नगर, छिजारसी, शिप्रा मॉल इंदिरापुरम और इंदिरापुरम सीआईएसएफ की तरफ से आ रहे हैं और जिन्हें इंदिरापुरम काला पत्थर की तरफ आना है, उनके लिए यह अंडरपास मददगार होगा।

कुछ दिन पहले ही एनएचएआई ने शिप्रा अंडरपास को शुरू किया था। इससे काफी हद तक जाम से राहत मिली है। अब इंदिरापुरम साईं अंडरपास के ऑपरेशन में आने का इंतजार है। इसके खुलते ही यूपी गेट की तरफ से आने वाले वाहनों को खोड़ा की तरफ आना जाना बेहद आसान हो जाएगा।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *