धोनी ने हालांकि अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है और सिलेक्टर्स ने बार-बार साफ किया है कि वह अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को जेहन में रखकर आगे बढ़ रहे हैं। बुधवार को ईडन गार्डंस में पत्रकारों से बात करते हुए गांगुली ने कहा, ’24 अक्टूबर को चयनकर्ताओं से बात करने के बाद मैं कोई राय दूंगा। मैं यह जानना चाहता हूं कि चयनकर्ताओं इस बारे में क्या सोचते हैं।’
देखें,
गांगुली ने यह भी कहा कि वह धोनी से बात करके उनकी राय भी जानना चाहेंगे। गांगुली ने कहा, ‘हमें यह भी देखना होगा कि धोनी क्या सोचते हैं। मैं उनसे भी बात करके यह जानना चाहूंगा कि वह क्या चाहते हैं और क्या नहीं चाहते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि चूंकि वह इस पूरे प्रकरण से दूर थे इसलिए वह इस बारे में कुछ कह नहीं सकते। उन्होने कहा, ‘चूंकि मैं इस पूरे प्रकरण से दूर था, और शायद इसी वजह से मेरे सामने पूरी तस्वीर साफ नहीं है। अब मैं इस बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही आगे की राह के बारे में कोई फैसला ले पाऊंगा।’
पढ़ें,
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने साफ किया कि 23 अक्टूबर को पदभार संभालने के बाद वह सिलेक्टर्स और कप्तान से बात करेंगे। इससे पहले चयनकर्ताओं की बैठक 21 अक्टूबर को होनी थी लेकिन अब यह 24 अक्टूबर को हगी। इसमें देवधर ट्रोफी के लिए भारत ए, बी और सी टीमों का भी चयन होगा।
गांगुली ने कहा, ‘बीते कुछ समय से मैं तस्वीर में कहीं नहीं था। सिलेक्शन कमिटी की मेरी पहली बैठक 24 अक्टूबर को होगी। तो मैं चयनकर्ताओं और कप्तान से बात करूंगा। नए संविधान के मुताबिक कोच (रवि शास्त्री) इस बैठक का हिस्सा नहीं होंगे।’
Source: Sports