दिल्ली ने विजय हजारे ट्रोफी में हरियाणा को हराया

वडोदरास्पिनरों की फिरकी के जादू के बाद के नाबाद 56 रन की बदौलत दिल्ली ने बुधवार को ग्रुप बी मैच में हरियाणा को सात विकेट से हराया।

स्पिनरों (39 रन पर तीन विकेट) और नितीश राणा (19 रन पर दो विकेट) की बदौलत दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए हरियाणा को 45.3 ओवर में 172 रन पर समेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार खिलाड़ी शिखर धवन (42 गेंद में 26) पांच पारियों में चौथी बार नाकाम रहे लेकिन रावत और राणा (21 गेंद में नाबाद 27) की पारियों की बदौलत दिल्ली ने 30.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। रावत ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज कुंवर बिधुड़ी (34 गेंद में 43 रन) ने धवन के साथ पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दिल्ली की सात मैचों में यह चौथी जीत है जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला।

ग्रुप ए और बी में हिस्सा ले रही 19 टीमों में से सिर्फ पांच क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाएंगी। ग्रुप बी के मैच बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहे हैं। दिल्ली की टीम अपना अंतिम लीग मैच गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप बी के अन्य मैचों में पंजाब ने महाराष्ट्र को छह विकेट से हराया जबकि उत्तर प्रदेश ने ओड़िशा को पांच विकेट से शिकस्त दी।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *