भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने बुधवार को अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बुमराह काफी युवा नजर आ रहे हैं।
किशोर बुमराह इस तस्वीर में अवॉर्ड ले रहे हैं। वहीं दाएं हाथ की एक अन्य तस्वीर में वह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ले रहे हैं। बुमराह ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया है, ‘बिलकुल नीचे से शुरुआत कर आज हम यहां तक पहुंचे हैं।’
25 वर्षीय बुमराह इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के अहम गेंदबाज बन चुके हैं। वह फिलहाल चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं। उम्मीद है कि वह दिसंबर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में वापसी करेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस ने हाल ही में एक विडियो भी शेयर किया था जिसमें बुमराह ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास केवल एक जोड़ी जूते और टी-शर्ट हुआ करते थे। बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।
उन्होंने कहा था कि आप बचपन में कामयाबी की कथाएं सुनते हैं जिसमें कोई अचानक एक दिन आकर आपकी प्रतिभा को पहचान कर आगे ले जाता है, मेरे जीवन में भी ऐसा हुआ है। बुमराह इस समय वनडे इंटरनैशनल में दुनिया के नंबर वन बोलर हैं।
Source: Sports