विराट कोहली ने शेयर किया फोटो, लिखा- डोंट वरी

नई दिल्लीटीम इंडिया के कैप्टन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह अकसर फैंस के लिए तस्वीरें और विडियो शेयर करते रहते हैं। उन्होंने बुधवार को ब्लैक जैकेट में एक फोटो शेयर किया। इस फोटो में वह हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

विराट ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, कोई चिंता मत करो, खुश रहो। इस फोटो को अब तक 57 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। बड़ी संख्या में कैप्टन कोहली के फैंस ने इसे रिट्वीट किया।

भारतीय कप्तान इस तस्वीर में ब्लैक जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर रिप्लाइ करते हुए कुछ लोगों ने उन्हें अगले मैच के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

पढ़ें,

30 वर्षीय विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले टेस्ट मैच में नाबाद दोहरा शतक लगाया और 245 रन की नाबाद पारी खेली। इस मैच को भारतीय टीम ने जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

विराट ने अब तक 239 वनडे मैचों में 11520 और 72 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 2450 रन बनाए हैं। वह टेस्ट में 7 दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *