अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ को लेकर काफी ऐक्साइटेड हैं। इस फिल्म के उनके ‘राजकुमार बाला’ के गंजे लुक को रणवीर सिंह के ‘बाजीराव मस्तानी’ लुक से कंपेयर किया जा रहा है। लेकिन जब इस बारे में अक्षय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह किसी की भी नकल करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।
‘हाउसफुल 4’ के प्रमोशन के लिए स्पेशल ट्रेन में की गई बातचीत में अक्षय ने कहा, ‘जब बाला किरदार का जन्म हुआ था तो उसके बाल लंबे थे। इसी वजह से उसके पिता ने उसका नाम बाला रख दिया था। 2 साल बाद उसका शनि मुंडन हुआ और उसके बाद कभी भी उसके सिर पर बाल नहीं आए। वो गंजा ही रह गया और तब से उन लोगों से नफरत करता, जिनके बाल हैं। इस चक्कर में उसने कई लोगों की जान भी ली है।’
अक्षय की को-स्टार कृति सैनन ने उन्हें बीच में ही रोकते हुए कहा कि रणवीर की तरह अक्षय की शेंडी (बालों की एक लट जो पीछे की तरफ बांधी जाती है)। ‘हाउसफुल 4’ दिवाली के आसपास 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय और कृति सैनन के अलावा कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, बोमन ईरानी और बॉबी देओल भी नजर आएंगे।
Source: Bollywood