मिर्ची की UK में भी करोड़ों की दौलत, होगी जब्त!

मुंबई
() गैंगस्टर द्वारा भारत में अपराधों के जरिए कमाई गई ब्रिटेन की 25 संपत्तियों को अटैच करने की तैयारी कर रहा है। इनकी कुल कीमत सैकड़ों करोड़ रुपये है। एजेंसी को इस बात का भी शक है कि कथित तौर पर कुछ संपत्तियां जो मिर्ची के परिवारवालों के नाम हैं, उन्हें अलग-अलग देशों (ब्रिटेन, अमेरिका, यूएई) में पंजीकृत सात कंपनियों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। मिर्ची की पत्नी कथित तौर पर लंदन स्थित 16 संपत्तियों की मालकिन हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘वह इन्हें दो कंपनियों (कंट्री प्रॉपर्टीज लिमिटेड और जर्सी ऐंड असकॉम्बे लिमिटेड) के द्वारा नियंत्रित करती हैं। ये कंपनियां ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में स्थित हैं।’

ईडी कंपनियों की फाइनैंशल और मालिकाना हक की जानकारी खंगालने में जुटी है। दरअसल, ईडी ये जानकारियां इसलिए हासिल करना चाहती है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या मिर्ची के अपराधों में भी कर्ज का इस्तेमाल किया गया था। यही नहीं, यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके लाभार्थी कौन थे? ईडी को इस बात का भी यकीन है कि लंदन स्थित छह अन्य संपत्तियों को यूके बेस्ड फर्म- रिक्ज (यूके), टॉपलाइन इस्टेट्स लिमिटेड, क्वे मैनेजमेंट (वॉटरसाइड) लिमिटेड और इम्पीरियल होटेल (डार्टफोर्ड) लिमिटेड के द्वारा नियंत्रित की जा रही थीं। एजेंसी उनके मालिकों के बारे में जानकारी, फाइनैंशल रेकॉर्ड्स इकट्ठा कर रही है।

पढ़ें:

जुटाई जा रही है जानकारी
लंदन स्थित तीन अन्य संपत्तियां भी कथित रूप से यूएई की एक फर्म द्वारा नियंत्रित किए जा रहे थे। इनमें मिहाज इन्वेस्टमेंट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड शामिल है, जिसके मालिकाना हक और ट्रांजैक्शन से जुड़ी जानकारियों का पता लगाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है, ‘जांच के दौरान पता चला है कि अपराधों के जरिए जिन भारतीय संपत्तियों को हासिल किया गया, उनकी बिक्री कर अवैध रूप से मिले फंड के जरिए 25 में से कई संपत्तियां खरीदी गईं।’

मिर्ची ने इन संपत्तियों का किया था अधिग्रहणईडी ने मुंबई, ब्रिटेन और यूएई में तकरीबन 36 संपत्तियों की पहचान की है, जिनका अधिग्रहण मिर्ची के द्वारा किया गया था। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी उनमें से कई पर अहम कदम उठाने को तैयार है। ऐसी संपत्तियों में वर्ली स्थित के दो फ्लोर हैं, जिन्हें कथित तौर पर एनसीपी नेता की कंपनी मिलेनियम डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा वर्ष 2007 में हजरा मेमन को हस्तांतरित किया गया था। पटेल ने इसमें किसी भी गलत काम से इनकार किया है।

मिर्ची को मिला था बड़ा हिस्सा
दुबई में एक होटेल मिडवेस्ट होटेल अपार्ट्मेंट्स, जिसे मिर्ची ने कथित तौर पर वर्ष 2010 में खरीदा था, उसके भी अटैच किया जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि अपराध के जरिए मिर्ची ने वर्ली में तीन रिहायशी संपत्तियां हासिल की थीं, इन्हें बेचने के बाद जो पैसा मिला था, शक है कि उसी से यह होटेल खरीदा गया। वर्ली की ये तीन इमारतें वर्ष 2010 में एक कंपनी को 225 करोड़ रुपये में बेची गई थीं। मिर्ची को इस बिक्री में एक बड़ा हिस्सा मिला था। ईडी ने पिछले हफ्ते दो करीबियों हारून यूसुफ (ब्रिटिश नैशनल और मरीन लाइंस बेस्ड ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन), रंजीत बिंद्रा (बांद्रा के एक रियल इस्टेट ब्रोकर) को गिरफ्तार किया था। कथित रूप से संपत्तियों की बिक्री में इन दोनों की भूमिका थी।

दर्ज किए गए 18 लोगों के बयान
1984 और 1999 के बीच मिर्ची के खिलाफ मुंबई पुलिस की ओर से दर्ज किए गए आठ मामलों के एक समूह के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की गई, जिसके तहत गिरफ्तारिया भी की गईं। सूत्रों ने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद ईडी ने मुंबई और बेंगलुरु में 11 जगहों पर छापेमारी की, जहां से विभिन्न दस्तावेजों के साथ-साथ डिजिटल साक्ष्य और ई-मेल भी जब्त किए गए। ईडी ने 18 लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *