17 की उम्र में डबल सेंचुरी, तोड़ा वर्ल्ड रेकॉर्ड

नई दिल्लीमुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बुधवार को विजय हजारे ट्रोफी में दोहरा शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया। जायसवाल ने बेंगलुरु में झारखंड के खिलाफ ग्रुप-ए के मैच में 203 रनों की रेकॉर्ड तोड़ पारी खेली। इसके साथ ही वह लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि विजय हजारे में ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। मौजूदा टूर्नमेंट में दोहरा शतक लगाने वाले जायसवाल दूसरे बल्लेबाज हैं।

तोड़ा एलन बैरोव का 44 वर्ष पुराना रेकॉर्डयशस्वी से पहले लिस्ट-ए में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एलन बैरोव के नाम था। एलन ने 1975 में डरबन के मैदान पर 20 वर्ष 275 दिन की उम्र में नेतल की ओर से खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था। दूसरी टीम साउथ अफ्रीका-XI थी। यशस्वी ने यह कारनामा महज 17 वर्ष 292 दिन में ही कर दिया।

पढ़ें:

यंगेस्ट डबल सेंचुरियन की लिस्ट में ये भी हैं शामिल
अन्य की बात करें तो मिशेल वान बुरेन ने 21 वर्ष 20 दिन, ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने 21 वर्ष 280 दिन, इंग्लैंड के बेन डकेट ने 21 वर्ष 282 दिन, पाकिस्तान के मोहम्मद अली ने 22 वर्ष 103 दिन, इंग्लैंड के रवि बोपारा ने 23 वर्ष 31 दिन, पाकिस्तान के खालिद लतीफ ने 23 वर्ष 131 दिन, भारत के संजू सैमसन ने 24 वर्ष 335 दिन और ओस्ट्रेलिया के फिल ह्यूज ने 25 वर्ष 241 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था।

दोहरा शतक जड़ने वाले 9वें भारतीय
इस पारी के साथ 17 वर्षीय जायसवाल लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लिस्ट-ए में लगाए गए 9 दोहरे शतकों में से पांच वनडे में बनाए गए हैं। लिस्ट-ए वनडे मैच में रोहित शर्मा के नाम 3 और वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंडुलकर के नाम एक-एक दोहरा शतक है।

पढ़ें-

विजय हजारे तीसरा दोहरा शतक
विजय हजारे ट्रोफी में सबसे पहला दोहरा शतक पिछले सीजन उत्तराखंड के कर्णवीर कौशल ने जड़ा था। उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 202 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। दूसरी ओर, विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमशन ने मौजूदा सीजन में केरल के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। वह विजय हजारे टूर्नमेंट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब यशस्वी ने दोहरा शतक जड़ा है।

विजय हजारे ट्रोफी में प्रदर्शन

  • vs छत्तीसगढ़- 44 रन
  • vs गोवा- 113 रन
  • vs कर्नाटक- 22 रन
  • vs केरल- 122 रन
  • vs झारखंड- 203 रन

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *