बता दें कि दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। यह उनकी क्लोजअप तस्वीर थी। जिसपर रणवीर ने कॉमेंट किया ‘और पास।’ देखते ही देखते उनके इस कॉमेंट को तकरीबन 15हजार से भी ज्यादा फैंस ने लाइक किया।
इसके बाद दीपिका ने भी रणवीर को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने लिखा ‘अच्छा, घर आजा, मैं बताती हूं’ रिप्लाई किया। दीपिका के इस जवाब को तकरीबन 7 हजार फैंस ने लाइक किया। साथ ही दोनों की मस्ती पर प्यारे-प्यारे कॉमेंट्स भी पोस्ट किए।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका और रणवीर एक साथ फिल्म ” में नजर आएंगे। इसमें रणवीर सिंह जहां कपिल देव की भूमिका निभाएंगे। वहीं दीपिका उनकी पत्नी यानि कि रोमी का किरदार अदा करेंगी। इसके अलावा दीपिका फिल्म ” में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में वह एसिड पीड़िता का किरदार निभा रही हैं।
Source: Bollywood