अक्षय कुमार की बेटी नितारा ने Housefull 4 Express ट्रेन में बना लिया टेंट हाउस, हुई खूब मस्ती

अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ अगली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के प्रमोशन में जुट गए हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरी टीम मुंबई से दिल्ली पहुंची है और वह भी ट्रेन से। कास्ट और क्रू के अलावा अक्षय के साथ इस ट्रिप पर उनकी बेटी नितारा भी हैं।

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी का एक विडियो भी शेयर किया है। इस विडियो में नितारा ट्रेन में बेडशीट और कम्बल की मदद से टेंट बनाती दिख रही हैं। अक्षय ने इस विडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि मैं थोड़ा परेशान था कि 17 घंटे की ट्रेन जर्नी में कैसे इतनी छोटी बच्ची का मनोरंजन कर सकूंगा, लेकिन उसने खुद ही मैनेज कर लिया। टेंट बनाया और कुशन बर्थ पर जम्प करते हुए टाइम पास किया। #HouseFull4Express

इतना ही नहीं इस ट्रेन जर्नी के दौरान अक्षय ने मीडिया का भी मनोरंजन किया, वे हॉजी और अंताक्षरी जैसे खेल खेलते आए। इस जर्नी में मीडिया से भी उन्होंने बातचीत की। इतना ही नहीं, सबने ‘शैतान का साला’ गाने पर भी जमकर डांस मस्ती की।

बता दें कि फिल्म में नवाजुद्दीन स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे। फरहाद सामजी की यह फिल्म दिवाली से ठीक पहले 25 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *