यूपी के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यूपी के रामपुर, गंगोह और इगलास में चुनावी रैली को संबोधित किया। रामपुर में सीएम ने ऐलान किया कि सरकार जल्द ही प्रदेश में 2 लाख नौकरियां निकालने जा रही है। वहीं इगलास में योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आर्टिकल 370 खत्म किया और कांग्रेस ने देश को आतंकवाद दिया।
रामपुर में योगी ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीएसपी के शासन में गरीबों को राशन तक नहीं मिलता था। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और विकास की जिम्मेदारी हमारी होगी, हमने बिना भेदभाव के विकास कराया है।
मुस्लिमों को साधने की भरपूर कोशिश
मुख्यमंत्री ने मुस्लिम बहुल रामपुर सीट पर उनको साधने की कोशिश की। योगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन तलाक के विरोध में ऐक्ट बनाकर मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में ठोस प्रयास किया है। यूपी में 17 फीसदी मुसलमान हैं और उनको सरकारी योजनाओं का 30 फीसदी लाभ मिल रहा है। यह हमारी तुष्टिकरण की नीति नहीं है बल्कि हम गांव, गरीब और किसान का विकास करना चाहते हैं। उन्होंने रामपुर के चाकू और कारचोब उद्योग के विकास का वादा किया।
योगी ने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि उपचुनाव में आप सभी सुरक्षा, विकास और आगे बढ़ने के लिए वोट दें। भ्रष्टाचार, आतंकवाद और अराजकता से मुक्ति बीजेपी दिलाएगी। सीएम ने सांसद आजम खां का नाम लिए बिना उन्हें परिवारवाद और भ्रष्टाचार के पीछे की जड़ बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि चाकू और तलवार पात्र व्यक्ति के हाथ मे रहेगी, तो न्याय करेगी, अगर अपात्र के पास जाएगी तो उसका गलत उपयोग हो सकता है।
कांग्रेस पर जमकर बरसे योगी
सीएम योगी ने कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर सरदार पटेल, बाबा साहब आंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना साकार किया है। इसका विरोध कर राहुल गांधी ने पटेल, आंबेडकर और मुखर्जी का अपमान किया। कांग्रेस सुरक्षा नहीं दे सकती, महापुरुषों का सम्मान नहीं कर सकती। योगी ने सवाल किया कि ऐसे विपक्षी दलों को वोट मांगने का अधिकार है क्या? उन्होंने कहा कि बीजेपी ने धारा 370 हटाकर आंतकवाद पर प्रहार किया और कांग्रेस ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया।
Source: UttarPradesh