कुलदीप चोटिल, नदीम रांची टेस्ट के लिए टीम में शामिल

रांचीबीसीसीआई की अखिल भारतीय चयन समिति ने शुक्रवार को रांची में शनिवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर को भारतीय टीम में शामिल किया। नदीम को अंतिम समय में टीम में शामिल करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कुलदीप यादव ने शुक्रवार को ही बाएं कंधे में दर्द की शिकायत की थी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। की कप्तानी में टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन कर रही है और शुरुआती दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है।

पढ़ें,

नदीम ने अभी तक इंटरनैशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला है और यदि रांची में उन्हें प्लेइंग-XI में मौका मिलता है तो वह इंटरनैशनल डेब्यू करेंगे। 30 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।

बिहार में जन्में शाहबाज घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं। उन्होंने अभी तक 111 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 424 विकेट लिए हैं।

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम, ऋषभ पंत।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *