बॉलिवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि साल 1989 में आई फिल्म ‘राम लखन’ देखते वक्त उन्हें ‘बॉलिवुड का कीड़ा’ मिला। इस फिल्म में उनके चाचा अनिल कपूर और ऐक्टर जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में थे।
बॉलिवुड में साल 2012 में फिल्म ‘इश्कजादे’ से डेब्यू करने वाले अर्जुन ने कहा, ‘मैंने अनगिनत बार राम लखन फिल्म देखी है। मुझे याद है कि किस तरह से बचपन में दाल मखनी खाते हुए मैं राम लखन देख रहा था और जब मैंने स्क्रीन पर देखा तो लखन भी फिल्म में अपनी प्लेट से वही खा रहा था। तभी मुझे बॉलीवुड का कीड़ा लगा और मैंने महसूस किया कि मैं एक ऐक्टर बनना चाहता हूं।’
जी टीवी के कॉमिडी बॉलिवुड गेम शो ‘मूवी मस्ती विद मनीष पॉल’ के एक एपिसोड के लिए शूटिंग करते वक्त अर्जुन ने अपने बॉलिवुड सपने का खुलासा किया।
Source: Bollywood