एशियाई चैंपियनशिप: जूनियर मुक्केबाजों ने जीते 21 मेडल

नई दिल्ली
भारतीय मुक्केबाजों ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के फुजैराह में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण, 9 सिल्वर के साथ कुल 21 मेडल हासिल किए। इस टूर्नमेंट में 26 देशों के मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था जिनमें भारत कुल पदकों के मामले में टॉप पर रहा लेकिन तालिका में उज्बेकिस्तान (20 पदक) के बाद दूसरे स्थान पर रहा जिसने 8 गोल्ड मेडल जीते। भारतीय पुरुष टीम ने 2 गोल्ड , 3 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल जीते जबकि महिला टीम ने गुरुवार शाम समाप्त हुए टूर्नमेंट में 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए।

पढ़ें,

पुरुषों में विश्वनाथ सुरेश (46 किग्रा) और विश्वामित्र चोंगथम (48 किग्रा) ने गोल्ड जीते। नैशनल चैंपियन कल्पना (46 किग्रा), प्रीति दहिया (60 किग्रा), तशबीर कौर संधू (80 किग्रा) और अल्फिया तरन्नुम पठान (80 किग्रा से अधिक) ने महिलाओं के वर्ग में स्वर्ण जीते। योगेश कागड़ा (63 किग्रा), जयदीप रावत (66 किग्रा) और राहुल (70 किग्रा) ने पुरुषों के वर्ग में जबकि तमन्ना (48 किग्रा), तन्नू (52 किग्रा), नेहा (54 किग्रा), खुशी (63 किग्रा), शारवरी कल्यांकर (70 किग्रा) और खुशी (75 किग्रा) ने महिलाओं के वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किए।

महिलाओं के वर्ग में रिंकू (50 किग्रा), अंबेश्वरी देवी (57 किग्रा) और माही लामा (66 किग्रा) जबकि विजय सिंह (50 किग्रा), विक्टर सिंह शेखोम (52 किग्रा) और वंशज (60 किग्रा) ने पुरुषों के वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। टूर्नमेंट में 26 देशों के 293 (170 पुरुष और 69 महिला) मुक्केबाजों ने भाग लिया था।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *