नई दिल्लीपूर्व ओलिंपिक चैंपियन चीन की महिला शटलर ने अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर बताया कि 14 सुपर सीरीज खिताब जीतने वाली ली को एक अटैकिंग खिलाड़ी के रूप में याद रखा जाएगा।
28 वर्षीय ली ने 2012 में हुए लंदन ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने फाइनल में वांग यिहान को मात दी थी। तब भारत की स्टार साइना नेहवाल को ब्रॉन्ज मेडल मिला था। ली को 2013 में बीडब्ल्यूएफ फीमेल प्लेयर ऑफ द इयर चुना गया था। रियो ओलिंपिक में चोटिल होने से पहले तक वह दमदार फॉर्म में चल रही थीं।
पढ़ें,
ली ने अपने करियर में सबसे पहला खिताब 2010 में जीता था जो एशियन चैंपियनशिप था। उन्होंने 2012 में अपना पहला सुपर सीरीज (ऑल इंग्लैंड) खिताब जीता था। यहा खिताब जीतने के लिए भी उन्होंने फाइनल में वांग यिहान को मात दी।
Source: Sports