रांची टेस्ट: टॉस के लिए SA ने बनाया नया प्लान

रांची
एशिया में लगातार 9 मैचों में टॉस गंवाने वाले साउथ अफ्रीकी कप्तान टॉस जीतने के लिए इतने बेताब हैं कि वह टॉस के लिए किसी अन्य को भी विराट के सामने भेजने को तैयार हैं। मौजूदा टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका भारतीय परिस्थितियों में जूझता रहा है और पहले दो टेस्ट मैचों में टॉस हारने के कारण चीजें और भी ज्यादा उसके बस से बाहर चली गईं। भारत ने विशाखापत्तनम और पुणे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 से अधिक रन बनाए।

डुप्लेसिस ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हम वास्तव में चाहते हैं कि हम इस टीम से अपनी शर्तों पर मुकाबला करें। पहले टेस्ट मैच में कुछ चरणों में हमने ऐसा किया। इसलिए उम्मीद है कि कल (शनिवार को) हम टॉस से इसकी शुरुआत करेंगे।’

उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, ‘संभवत: हम बदलाव करेंगे…. कल टॉस के लिए किसी अन्य को भेजकर क्योंकि मेरा रेकॉर्ड अभी तक इसमें (टॉस जीतने) अच्छा नहीं रहा है।’ डु प्लेसिस ने कहा कि अगर उनकी टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो फिर कुछ भी हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘अगर आप पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करते हो तो फिर वहां से कुछ भी संभव है। उम्मीद है कि अगले दो दिन में इसका पता चल जाएगा और हम अच्छा स्कोर बनाएंगे। पिच थोड़ी शुष्क (सूखी) लग रही है और ऐसे में पहली पारी के रन महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके बाद दूसरी पारी में कुछ भी हो सकता है।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *