हिंडन से लखनऊ-प्रयागराज के लिए उड़ान जल्द

गाजियाबाद
हिंडन एयरपोर्ट से जल्द ही लखनऊ और प्रयागराज के लिए फ्लाइट शुरू होगी। इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय को बताया कि विमान सेवा शुरू करने के लिए अगले महीने एयरलाइंस कंपनियों से बिड मांगी जाएगी। अथॉरिटी का दावा है कि 2-3 महीनों में यहां से दोनों शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी।

दरअसल, डीएम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक पत्र भेजा था, जिसमें हिंडन से लखनऊ और प्रयागराज के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए कहा था। इसपर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि दोनों शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए योजना तैयार है।

फिलहाल हिंडन एयरपोर्ट से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू की गई है। पिथौरागढ़ की फ्लाइट शुरू होने के बाद अब हुबली के लिए सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसके 1 महीने के अंदर कर्नाटक के कलबुर्गी के लिए भी सेवा शुरू कर दी जाएगी। दोनों शहरों के लिए 50 सीटर विमान ही उड़ाया जाएगा। 11 अक्टूबर से यहां से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए उड़ान शुरू की जा चुकी है। 6 नवंबर से हुबली के लिए स्टार एयर हवाई सेवा शुरू करेगी।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *