चेन्नैभारत को अपना 65वां ग्रैंडमास्टर के रूप में मिल गया है। आइल ऑफ मैन में फिडे चेस डॉट कॉम ग्रैंड स्विस टूर्नमेंट में 13 साल के रौनक ने कमाल का प्रदर्शन किया। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक को भी खुशी होगी क्योंकि उन्होंने 5 अन्य युवा भारतीय प्रतिभाओं के साथ रौनक को भी ट्रेन किया है।
रौनक इसी साल अगस्त में स्विट्जरलैंड में क्रैमनिक माइक्रोसेंस इंडिया चेस कार्यक्रम का हिस्सा रहे थे। क्रैमनिक ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘मुझे रौनक पर गर्व है। पिछले कुछ महीनों के दौरान उनके खेल में काफी मजबूती आई है और काफी मच्योर हुए।’
पढ़ें,
44 साल के क्रैमनिक ने इसी साल खेल को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कहा, ‘रौनक ने खुद से ज्यादा मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना किया। मुझे भरोसा है कि रौनक शतरंज के शीर्ष खिलाड़ी बनेंगे।’
रौनक ने कहा, ‘क्रैमनिक सर की ट्रेनिंग मेरे लिए जिंदगी बदलने वाली रही। जो उन्होंने मुझे सिखाया, मैंने अपने खेल में भी उसे शामिल किया। इससे मानसिक तौर पर मुझे काफी मजबूती मिली।’
Source: Sports