नकल न कर पाएं स्टूडेंट्स, सिर पर पहनाया गत्‍ता

बेंगलुरु
अब नकलविहीन परीक्षा करानी है तो इंतजामों पर तो जोर देना ही होगा लेकिन में बुधवार को व्यवस्था के नाम पर जो छात्र-छात्राओं के साथ किया गया, उसे देख आप अपनी हंसी तो शायद ही रोक पाएं। दरअसल, मामला है स्थित भगत प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज का, जहां पर स्टूडेंट्स नकल न कर पाएं इसकी एक अजीबोगरीब तरकीब निकाली गई।

कॉलेज में नकल रोकने के लिए स्टूडेंट्स के सिर पर गत्ता पहना दिया गया। साथ ही मुंह की तरफ गत्ते में वर्गाकार छेद किया गया था ताकि स्टूडेंट्स सवाल देख सकें और जवाब लिख सकें। एग्जाम के दौरान नकल न कर पाएं इसके लिए क्लास में मौजूद टीचर खास निगरानी करते हैं। कई बार तो कैमरे आदि की व्यवस्था भी कराई जाती है। पर कर्नाटक से जो तरीका सामने आया है, वह सभी को लोटपोट कर देने वाला है।

न बच्चों की हंसी रुकी, न टीचर कीइस तस्वीर को देखकर सभी हैरान रह गए। इतना ही नहीं, जिस टीचर की ड्यूटी निगरानी के लिए लगाई गई थी, वह भी अपनी हंसी रोक नहीं सकीं। परीक्षा के वक्त एक-दूसरे को देख स्टूडेंट्स भी हंसते दिखाई दिए।

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *