नई दिल्लीभारतीय साइक्लिस्ट ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में पुरुष जूनियर केरिन स्पर्धा का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। साउथ कोरिया के इंचियोन में रोनाल्डो के अलावा जेम्स सिंह ने इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल जीता।
चैंपियनशिप में भारत की पुरुष और महिला जूनियर स्प्रिंट टीन ने 2 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने भारतीय ऐथलीटों को मेडल जीतने पर बधाई दी।
साई ने ट्वीट किया, ‘रोनाल्डो ने इंचियोन में गोल्ड मेडल जीता। जेम्स सिंह ने इसी इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। भारत की जूनियर स्प्रिंट टीमों को भी 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले। सभी को बधाई।’
Source: Sports