पुजारा, रहाणे के कॉन्ट्रैक्ट दोबारा देखने की जरूरत: रंगास्वामी

नई दिल्लीभारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बार-बार बोलते रहे हैं कि जो खिलाड़ी देश के लिए सिर्फ एक ही फॉर्मेट, खासकर टेस्ट में खेलते हैं, उन्हें अच्छा वेतन मिलना चाहिए ताकि उन्हें सीमित ओवरों और आईपीएल में नहीं खेलने का पछतावा ना हो। इंडियन क्रिकेटर्स असोसिएशन (आईसीए) की महिला सदस्य शांता रंगास्वामी को लगता है कि सौरभ गांगुली के अध्यक्ष बनने के बाद खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

रंगास्वामी ने कहा कि कोहली का विचार अच्छा है और जब खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट की बात आती है तो नीति को दोबारा देखना बनता है ताकि और जैसे खिलाड़ियों का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पहले से ही श्रेणी हैं। विराट तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं तो वह सबसे ऊपर की श्रेणी में हैं। कुछ खिलाड़ी सिर्फ टेस्ट या टी20 खेलते हैं तो उन्हें इसके हिसाब से वेतन मिलना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘गांगुली अब अध्यक्ष हैं तो इस पर दोबारा विचार किया जा सकता है। क्या पता यह खेल के लिए अच्छा हो और इससे खिलाड़ियों का ध्यान रखा जाए।’

65 वर्षीया पूर्व महिला क्रिकेटर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट ने जिस बात की वकालत की थी, वह वाजिब थी। पुजारा के अलावा रहाणे भी भारत के लिए टी20 नहीं खेलते हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन बताता है कि उन्हें जो मिल रहा है उस पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि बीसीसीआई की शीर्ष परिषद इस मसले को देखेगी। अब अध्यक्ष एक पूर्व कप्तान हैं तो उम्मीद है कि चीजें खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए होंगी।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *