खनिज जांच चौकी में पकड़ा अवैध रेत परिवहन में लगा हयवा

रायपुर : अवैध परिवहन ,अवैध उत्खनन और चाहे ओवरलोड गाडियों का मामला हो ,तो आपको राज्य के बाहर जाने की आवश्यकता बिलकुल भी नहीं पड़ेगी ,सबकुछ राजधानी रायपुर में ही संचालित हो रहा ,खनिज विभाग अब अपने आक्रमक तेवर दिखा रहा उससे तो यही प्रतीत हो रहा की अवैध उत्खनन पर नए अधिकारी शख्त तेवर अपनाए हुए है ,और उसपर अपने मतहतो के माध्यम से पूरी कार्यवाही करवा रहे ,जिससे अवैध परिवहन और उत्खनन कर्तो की नब्ज़ ढीली पड़ती जा रही है ,

देर रात खनिज विभाग ने ताबातोड़ कार्यवाही करते हुए १० हयवा ,3 जेसीबी ,4 ट्रैक्टर पर कार्यवाही की इस से खनिज विभाग की सर्वत्र प्रशंशा हो रही है !वही इस कड़ी में पिरदा खनिज जांच चौकी के बंद होने के इंतजार कर रही गाड़ी जो बंद होने के बाद नाका पार करने का इन्तेजार कर रही थी , रेत गाड़ी को नाका प्रभारी हितेंद्र मिश्रा,शहीद हुसैन नकवी द्वारा पकड़ा गया गाड़ी को नाका से कुछ दूर खड़ा किया गया  था जिसकी जानकारी खनिज जांच चौकी प्रभारी को मिली सूचना मिलते ही अधिकारी हयवा क्रमांक CG 04.LB. 8152 के पास पहुचे और उस के कागजात और  बिना रायल्टी पर्ची के मय चालक गिरफ्तार कर  विधानसभा थाने के सुपुर्द किया ,जहा पर कार्यवाही की जा रही है !

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *