नोर्तजे को अच्छी शुरुआत के बाद भारत की वापसी का मलाल

रांचीसाउथ अफ्रीका के पेसर को मलाल है कि यहां सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन शनिवार को भारत का स्कोर 3 विकेट पर 39 रन के बाद उनकी टीम ने मेजबानों को वापसी करने दी। सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने की कवायद में जुटे साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने तीन विकेट जल्दी चटकाकर अच्छी शुरुआत की लेकिन रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने 185 रन की अटूट साझेदारी कर 58 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 224 रन तक पहुंचा दिया।

इसके बाद खराब मौसम के कारण दिन का खेल रद्द करना पड़ा। नोर्तजे ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘पिछले टेस्ट की तरह हमने निश्चित तौर पर बेहतर प्रदर्शन किया। हमने बस थोड़े बेहतर तरीके से मैच को नियंत्रित करने की कोशिश की। दुर्भाग्य से हम एक और विकेट हासिल नहीं कर पाए। उनके चार विकेट हासिल करना अच्छा रहता।’

पढ़ें,

उन्होंने कहा, ‘एक या दो ओवर में हम हावी थे, बाद हमें हमने दोबारा वापसी की। शायद बीच में हम राह भटक गए लेकिन कुल मिलाकर सभी ने काफी अच्छा प्रयास किया।’

नोर्तजे ने कहा, ‘कुल मिलाकर गेंदबाजों का प्रयास काफी अच्छा रहा। सुबह थोड़ी मदद मिल रही थी, इसका अधिक से अधिक फायदा उठाने का प्रयास किया लेकिन एक या दो ओवर हमारे पक्ष में नहीं रहे।’ पेसर कागिसो रबाडा ने 14 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट चटकाए जबकि नोर्तजे ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पविलियन भेजा।

पढ़ें,

अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे नोर्तजे ने कहा, ‘मैं विकेट की उम्मीद कर रहा था और उसे आउट करना अविश्वसनीय था लेकिन सब योजना को लागू करने का प्रयास किया। मैंने जितना अधिक संभव हो उतना दबाव डालने की कोशिश की और अंतत: विकेट मिला।’

रबाडा के प्रयास पर उन्होंने कहा, ‘उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि लुंगी गिडी ने उसका अच्छा साथ दिया। शुरुआती साझेदारी अच्छी थी इसलिए उन्हें पूरा श्रेय जाता है।’ नोर्तजे इस बात से भी सहमत नहीं हैं कि उनके गेंदबाजों को एसजी गेंद से गेंदबाजी करने में परेशानी हो रही है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *