वस, गाजियाबाद : लोहिया नगर में रविवार को किराए के मकान में रहने वाले युवक का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का नाम सोनू था। बीते कुछ दिनों से उनकी पत्नी मायके गई हुई थी। वह घर में अकेला था। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। सोनू के बीते कुछ दिनों से कोई काम नहीं था। कोई स्यूसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: UttarPradesh