इस सीन के बारे में कृति सैनन ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, ‘मैं जब अक्षय कुमार सर को पीट रही थी तो कुछ को बहुत ही पावरफुल महसूस कर रही थी।’ इस फिल्म में कृति को धनुष और बाण के साथ भी ऐक्शन करना था। चूंकि उन्होंने फिल्म ‘राब्ता’ के दौरान धनुष-बाण चलाने की ट्रेनिंग ले रखी थी, इसलिए उन्हें ‘हाउसफुल 4’ के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। कृति के अनुसार, इस फिल्म में धनुष-बाण चलाने के लिए उन्हें बस अपने पोश्चर को सही रखने की प्रैक्टिस करनी पड़ी।
‘हाउसफुल 4’ में पुनर्जन्स के सीन्स के दौरान कृति ने ट्रडिशनल आउटफिट्स पहने थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इन आउटफिट्स को पहन शूट करने में दिक्कत हुई, तो उन्होंने कहा, ‘मैं एक मॉडल भी रही हूं तो मैंने 50 किलो का लहंगा पहने रैम्प पर भी वॉक किया है। इसलिए कॉस्ट्यूम्स मुझे कभी असहज महसूस नहीं करा सकतीं।’
‘हाउसफुल 4’ दिवाली पर रिलीज होने जा रही है। ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइज की इस चौथी फिल्म में अक्षय और कृति के अलावा चंकी पांडे, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, बोमन ईरानी, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी।
Source: Bollywood