मैनचेस्टरलिवरपूल का लगातार 17 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला आखिरकार ओल्ड ट्रैफर्ड में ड्रॉ के साथ रुका जब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश में उसके खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। यह मैनचेस्टर टीम की लिवरपूल के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर लगातार 7वीं जीत रही।
ओल गुनार की टीम (मैनचेस्टर यूनाइटेड) जब रविवार को इस मुकाबले में जीत से केवल 5 मिनट दूर थी, तब एडम ललाना ने लिवरपूल के लिए बराबरी का गोल दागा। इससे पहले मार्कस रैशफोर्ड ने 36वें मिनट में गोल से मैनचेस्टर टीम को बढ़त दिलाई।
पढ़ें,
लिवरपूल टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और दूसरे नंबर पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी (19 अंक) से उसकी बढ़त 6 अंकों की हो गई है। मैनचेस्टर यूनाइटेड का 9 मैचों में चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा और टीम 10 अंकों के साथ 13वें नंबर पर है।
Source: Sports