रविवार को दोनों पक्ष में हुआ विवाद, थाने में दी गई शिकायत
वरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबाद
राजनगर एक्सटेंशन के ऑफिसर्स सिटी में एक बार फिर रेजिडेंट्स और मेंटिनेंस करने वाली कंपनी आमने-सामने आ गए हैं। लोगों का आरोप है कि सोसायटी में आए दिन लिफ्ट फंसने और पानी की समस्या रहती है। इस संबंध में सभी लोगों ने रविवार को मीटिंग की और एक नोटिस लगाई गई। आरोप है कि कंपनी की ओर से नोटिस फाड़ दिया गया। लोगों ने जब इसका विरोध किया तो मेंटिनेंस इंचार्ज ने उनके साथ गलत तरीके से बात की। मेंटिनेस इंचार्ज का आरोप है कि सोसायटी के लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। सिहानी गेट थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।
शनिवार को भी लिफ्ट में 20 मिनट फंसा रहा युवक
लोगों ने कहा कि सोसायटी में करीब 500 परिवार रहते हैं। सुविधाओं के नाम कोई कार्य नहीं हुआ है। सी ब्लॉक में शनिवार को एक युवक 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा। सोसायटी की लिफ्ट कुछ दिन पहले महिला और पुरुष फंस गए थे।
Source: UttarPradesh