B- कमलेश तिवारी हत्याकांड
B
वस, गाजियाबाद
हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में आरोपितों के मुरादाबाद से गाजियाबाद आने की सूचना के बाद इंटेलिजेंस की टीम एक्टिव हो गई है। इसके बाद लखनऊ से आईं स्पेशल टीमें भी आरोपितों को जिले में तलाश कर रही हैं। बता दें कि लखनऊ एसएसपी ने आरोपितों के मुरादाबाद से गाजियाबाद आने की लोकेशन बताई थी। हालांकि इस मामले में बदमाश किस रास्ते आए यह साफ नहीं है। गाजियाबाद एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि मीडिया के माध्यम से ही यह जानकारी मिली है। लखनऊ से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Source: UttarPradesh