Bएनबीटी न्यूज, मोदीनगर : Bकोतवाली क्षेत्र की सुचेतापुरी कॉलोनी में पार्टी में जाने से रोकने पर नाराज किशोर ने जहरीला पदार्थ खाकर शनिवार रात आत्महत्या का प्रयास किया। किशोर को गंभीर हालात में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पिता राजकुमार ने बताया कि उनका बेटा 10वीं में पढ़ता है, उसके दोस्त की मेरठ में रविवार को बर्थडे पार्टी थी। उनका बेटा उसमें जाने की जिद कर रहा था।
Source: UttarPradesh