Bएनबीटी न्यूज, लोनी :B ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के बदरपुर गांव में 2 आरोपितों की गिरफ्तारी करने गई पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने और आरोपितों को फरार करने के मामले में पुलिस ने 9 नामजद समेत 29 लोगों के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले में रविवार को 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया। थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस टीम बदरपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते सोशल मीडिया पर असलहा के साथ फोटो वायरल करने वाले 2 आरोपितों को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया था। इस दौरान आरोपित के परिवार और गांव के लोगों ने पुलिस का विरोध किया। इस दौरान उन्होंने आरोपित को मौके से भगा दिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस बल बुलाना पड़ा था।
Source: UttarPradesh