एनबीटी न्यूज, लोनी : न्यू विकास नगर कॉलोनी में पुलिस ने रविवार को एक मकान में छापा मारकर फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में कुछ युवकों को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार, ये युवक लोनी इलाके में काफी दिनों से आधार कार्ड बना रहे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले युवकों का बड़ा नेटवर्क है जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा। पुलिस सूत्रों की मानें तो युवक दिल्ली के करावल नगर से न्यू विकास नगर के एक मकान में आकर फर्जी आधार कार्ड बना रहे थे। आधार कार्ड बनाने के एवज में वे मोटी रकम वसूलते थे।
Source: UttarPradesh