लैंडयूज के चक्कर में फंसा सीएम का ड्रीम प्रॉजेक्ट राजनीतिक प्रशिक्षण केंद्र

13500 वर्ग मीटर जमीन पर है अतिक्रमण का कब्जा

B

नगर संवाददाता, गाजियाबाद

Bसीएम योगी का ड्रीम प्रॉजेक्ट राजनीतिक प्रशिक्षण केंद्र अब लैंडयूज के चक्कर में फंस गया है। करीब 200 करोड़ रुपये के इस प्रॉजेक्ट के लिए आवंटित जमीन में से 13500 वर्ग मीटर पर अतिक्रमण है। यह जमीन अभी तक खाली नहीं हो सकी, लेकिन अब लैंडयूज को लेकर प्रॉजेक्ट फंसता जा रहा है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इसका लैंडयूज बदलकर काम शुरू करवाया जाएगा। बता दें कि इसी साल जनवरी में सीएम ने इसका उद्घाटन किया था। प्रॉजेक्ट के लिए नगर निगम ने सद्दीकनगर की करीब 38500 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया था। इसी जमीन के 13500 वर्ग मीटर पर अतिक्रमण है और यह कृषि भूमि है। अब इस जमीन के यूज को बदलकर संस्थागत करना है।

Bजीडीए ने लैंडयूज बदलने से किया इनकारB

इस जमीन के लैंडयूज को बदलने से जीडीए ने इनकार कर दिया। जीडीए के अधिकारियों ने जल निगम से कहा है कि वह पहले लैंडयूज बदलने के लिए यूपी सरकार से अनुमति हासिल करें। इसके बाद ही जीडीए लैंड यूज बदलने की कार्रवाई शुरू करेगा।

Bसरकार को भेजा जाएगा प्रस्तावB

जल निगम के अधिशासी अभियंता रोहित तोमर का कहना है कि लैंडयूज बदलने के लिए अब यूपी सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अतिक्रमण हटाकर जमीन को प्रॉजेक्ट के लिए दिया जाएगा। प्रॉजेक्ट के पहले चरण का कार्य करने के लिए टेंडर छोड़ा जा चुका है। यह टेंडर पूर्वांचल कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है। जल निगम का दावा है कि लैंडयूज बदलते ही प्रॉजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

Bडीएम ने बुलाई बैठक

Bप्रशिक्षण केंद्र को लेकर आ रहीं अड़चनों को देखते हुए सोमवार को डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय ने सभी विभागों की बैठक बुलाई है। यह बैठक कलेक्ट्रेट में होने की संभावना है। इसमें प्रॉजेक्ट को स्पीड देने की कोशिश की जाएगी।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *