Bस, गाजियाबाद : Bकविनगर जोनल ऑफिस से एक निगमकर्मी ही पाइप चोरी करके भाग गया। वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने जब पीछा किया तो कर्मचारी पाइप का बैग ऑफिस के पास फेंककर फरार हो गया। निगमकर्मी का नाम अजय बताया जा रहा है। मामले का खुलासा एक ऑडियो वायरल होने के बाद हुआ। घटना शनिवार की है। वायरल ऑडियो में एक निगमकर्मी कह रहा है कि अजय पाइप चोरी कर भाग रहा था। इस पर किसी की नजर पड़ गई। यहां लोगों ने चोर-चोर कहकर शोर मचा दिया है। शोर सुनकर निगम में तैनात सुरक्षा गार्ड अजय के पीछे भागने लगा। पकड़े जाने के डर से अजय पाइप का बोरा फेंककर फरार हो गया। हालांकि, मामले में अभी निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कविनगर जोनल प्रभारी एचके गुप्ता ने भी माना कि इस तरह की घटना हुई है। उन्होंने बताया कि जो पाइप चोरी हो गया था, वह ऑफिस के पास ही मिल गया था। उसे स्टोर में जमा करा दिया गया है।
Source: UttarPradesh