Bएनबीटी न्यूज, हापुड़ : Bथाना हाफिजुपर पुलिस ने रविवार रात घुंघराला नहर पुल पर चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 2 चोरी की बाइक बरामद की हैं। हाफिजपुर थाना प्रभारी अनिवाश गौतम ने बताया कि रविवार रात चेकिंग के दौरान वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक तमंचा और 2 कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि एक बाइक करीब डेढ़ माह पहले उसने मेरठ से चोरी की थी, जबकि दूसरी बाइक 8 अक्टूबर को मीरपुरकला के रास्ते से चोरी की थी।
Source: UttarPradesh