Bएनबीटी न्यूज, मुरादनगर : Bवाहनों के अधिक दबाव और अवैध कटों के कारण रविवार को दिल्ली-मेरठ हाइवे पर लंबा जाम लग गया। लोग करीब 3 किमी लंबे जाम में फंसे रहे। हालांकि, कटों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। एसएचओ ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि वाहनों की अधिकता के कारण वाहन धीमीगति से चल रहे थे। जाम से निपटने के लिए प्रत्येक कट पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
रविवार सुबह 9 बजे रावली रोड तिराहे कट पर जाम लगना शुरू हुआ। कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग गई, इसके बाद उखलारसी, असालतनगर, बसंतपुर सैंथली कट पर जाम लग गया। जाम से बचने के लिए लोगों ने गंगनहर पटरी, कनौजा कुशलिया और पाइपलाइन मार्ग का सहारा लिया। इसके बाद भी लोगों को काफी परेशानी हुई।
Source: UttarPradesh